ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड बने बैठे थे दो आतंकी, मिशन था- सभी भारतीयों पर 'शरिया कानून' लागू करना, ATS ने दबोचा

ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड बने बैठे थे दो आतंकी, मिशन था- सभी भारतीयों पर 'शरिया कानून' लागू करना, ATS ने दबोचा
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने भारत के खिलाफ खौफनाक साजिश रच रहे दो आतंकवादियों को अरेस्ट किया है। इनकी शिनाख्त रिजवान खान और सद्दाम शेख के रूप में हुई है। दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन और अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े हुए हैं और भारत को इस्लामी मुल्क बनाने के मिशन पर काम कर रहे थे। इसके लिए ये दोनों आतंकी, सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं में मजहबी जहर भरकर कट्टरपंथी बना रहे थे।

हैरानी की बात ये है कि, ये दोनों ही आतंकियों आम लोगों की तरह सबके बीच ही रह रहे थे और अपने खौफनाक मिशन को अंजाम देने में जुटे हुए थे। इनमे से एक आतंकी ड्राइवर था और दूसरा सिक्योरिटी गार्ड। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर रहकर ये आतंकी क्या सुरक्षा दे रहे होंगे और अपने मालिक से क्या वफादारी निभा रहे होंगे ? इनके मोबाइल से देश विरोधी गाने और तस्वीरें मिली हैं। यूपी ATS ने रविवार (2 जुलाई 2023) को यह जानकारी दी है। ATS ने बताया है कि रिजवान खान और सद्दाम शेख बहुत समय से सोशल मीडिया पर आतंकवादियों का महिमामंडन करते हुए की फोटो शेयर कर रहे थे। इससे वे ATS के निशाने पर आए। रिजवान खान जम्मू-कश्मीर के पुँछ का निवासी है। उसने बहुत समय तक उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में इंडार्गो फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की थी। अभी वह बिहार के फारबिसगंज में मरहबा फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था। 

दूसरा आतंकी सद्दाम शेख मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। वह NTC कम्पनी में ड्राइवर था। ATS की टीम ने दोनों आतंकवादियों को पकड़ कर पूछताछ की, तो उन्होंने अपने देशविरोधी मंसूबों के बारे में जानकारी दी। रिजवान ने बताया कि वह ज़ाकिर मूसा और बुरहान वानी को अपना आइडियल मानता है। उसने मुजाहिद बनने की इच्छा जाहिर करते हुए ATS से कहा कि, 'जेहाद की राह में फ़िदा होने के लिए इंशाअल्लाह मैं अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा था।'

वहीं, दूसरा आतंकी सद्दाम शेख ओसामा बिन लादेन का प्रशंसक है। इन दोनों के मंसूबे भारत को इस्लामी देश बनाकर यहाँ के सभी लोगों पर शरिया कानून लागू करना था। सद्दाम ने हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए सोशल मीडिया के जरिए कई आतंकी संगठनों से भी सम्पर्क किया था। वह IMO एप के माध्यम से पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकियों के भी सम्पर्क में था। सद्दाम अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ था और इसका बदला लेने की फिराक में था। पुलिस को दोनों आतंकियों के मोबाइल से नावेद जट, समीर टाइगर, रियाज़ नाइकू जैसे आतंकियों की तस्वीरें बरामद हुईं हैं। रिजवान के मोबाइल से देश विरोधी गाने भी पाए गए हैं। रिजवान और सद्दाम मिल कर सोशल मीडिया पर अपने जैसी सोच वाले कट्टरपंथियों को इकटका कर उनकी बना रहे थे। वो किसी खौफनाक साजिश को अंजाम दे पाते, इससे पहले दोनों आतंकियों को 1 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

'गद्दार हैं अजित पवार, नेताओं को खरीद रही भाजपा..', ममता बनर्जी की पार्टी से शरद पवार को समर्थन

सहारनपुर से बैंगलोर तक धर्मान्तरण का रैकेट, तरीका भी ऐसा कि कोई भी फंस जाए ! यूपी ATS ने किया भंडाफोड़

अब अरुणचल प्रदेश पर AK की नज़र, सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, इन मुद्दों पर होगा दंगल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -