कोरोना वायरस के वजह से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. इसका असर जानवरों पर भी देखने को मिल रहा है. इस समय जानवर सड़कों पर निकलकर आ रहे हैं. कहीं हाथी सड़क पर दिखता है, तो कहीं किसी जंगल में लोगों को 10 वर्षों बाद तेंदुआ दिखता है. आए दिन कोई ना कोई वीडियो सामने आ ही जाता है. तेंदुओं के दो वीडियो सामने आए है. इन दोनों वीडियोज में दिख रहा है कि लॉकडाउन के दिनों में तेंदुए कैसे मौज ले रहे हैं.
आपको बता दें की यह वीडियो ट्विटर पर वैभव सिंह जोकि आईएफएस ऑफिसर हैं, उन्होंने शेयर किया है. वो लिखते हैं, ‘बड़े होना जिंदगी का बेस्ट पार्ट होता है. ’ इस वीडियो को किसी ने कार में बैठे-बैठे ही शूट किया है. दो तेंदुए सड़क के किनारे चल रहे हैं. वो मस्ती कर रहे हैं. सड़के के किनारे बने स्लैब पर जंप मारते-मारते जा रहे हैं. यह वीडियो ट्विटर पर परवीन कासवान ने शेयर किया है. वो भी आईएफएस ऑफिसर हैं. वो लिखते हैं, ‘ये दो तेंदुए कह रहे हैं, हमें खाली सड़क पर मस्ती करने दो. ’
लोगों ने दोनों इन वीडियोज पर ही कमेंट किए हैं. यहां तक कि जिन लोगों का यह मानना था कि तेंदुआ अकेला ही रहता है, वो मत भी खारिज हो गया. इस वीडियो में दो तेंदुए जो सड़क पर मस्ती कर रहे हैं. लॉकडाउन के वजह से इंसानी हलचल और शोर एवं प्रदूषण कम होने के वजह से सबसे शाई नैचर का माने जाने वाला तेंदुआ भी सड़क पर आ गया है.
Growing up is the best part of life. Be it humans or #leopards !! VC: WA @PantheraCats @rameshpandeyifs @paragenetics @bhlab_india @ifs_kundan @Koko__Rose @susantananda3 @shivaniazadTOI @Ruthren91 @ntca_india pic.twitter.com/OLRkYqnMWH
— Vaibhav Singh,IFS (@VaibhavSinghIFS) April 22, 2020
Let us enjoy on empty road. Says these two leopards. Via @utkarshs88 pic.twitter.com/DCDYTIXCPw
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 24, 2020
लॉकडाउन में घर से बाहर निकले लोग तो पुलिस ने दी गजब की सजा
बच्चे और डॉगी के इस प्यार भरे वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
इस राजा ने पाल रखे थे 800 कुत्ते, खास कुतिया की शादी में उड़ा दिए थे करोड़ों रूपए