मुंबई : मशहूर साईकिल निर्माता कंपनी Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स को लॉन्च किया है। इनमें 2019 Domane AL 2, AL 3, AL 4 और AL5 शामिल है। नई Domane AL सीरीज में हल्के भार वाला अल्फा एल्युमिनियम फ्रेम के साथ मजबूत हेंडलबार दिया गया है, जिससे राइडर को ज्यादा बेहतर कंट्रोल मिलेगा। इसमें दिया गया IsoSpeed Carbon सामने झटकों को रोकता है।
शुरू हुई Honor Band 4 Running की बिक्री, जानिए कीमत और फायदे
कई शानदार फीचर्स है मौजूद
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके साथ ही सड़क पर ड्राइव के दौरान आने वाले वेरिएशन को यह रोकता है, जिससे ड्राइव के दौरान राइडर के हाथों में दर्द या थकान नहीं आता है। ग्राहकों के पास तीन अलग ग्रुप सेट्स में चुनने का विकल्प शामिल है। इसके साथ ही इन साइकिल्स में लंबी चाढ़ान के लिए गियर्स, ट्यूबलेस रेडी रिम्स और पंचर रोकने वाले Bontrager R1 Hard-Case Lite टायर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
अब नए अवतार में भारत आया Nokia 6.1 Plus, जानिए ख़रीदना सही या नहीं ?
पहले भी लॉन्च हो चुकी है
जानकारी के लिए आपको बता दें इस साइकिल में 2019 Domane AL सीरीज की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 57,999 रुपये है। इसमें Trek के पेटेंट वाला 100 सीरीज अल्फा एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इससे यह बाइक्स ज्यादा मजबूत होने के साथ और हल्कीं हैं। वहीं, इनमें बेहतर कंट्रोल मिलता है। इस साइकिल में इस्तेमाल किया गया फ्रेम लाइफ टाइम वारंटी के साथ आता है। इससे पहले Trek Bicycle ने इसी महीने अपनी नई परफॉर्मेंस वाली 2 रोड बाइक्स को लॉन्च किया था।
Infinix note 5 है कंपनी का सबसे बढ़िया स्मार्टफोन, सेल में कीमत रह गई महज इतनी