बालाघाट। दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय सभागृह में किया गया। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 6 ब्लॉकों के छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस संबंध में जिला शिक्षा खेल प्रभारी दीपक गिरी गोस्वामी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी एसके उपाध्याय के म निर्देश एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एलसी मानव टकर मार्गदर्शन में आयोजित की गई। जिसमें 14 सत्रह अवर 19 वर्ग के स्कूल में पढ़ने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। जिनका चयन किया जाएगा। राज्य स्त्री प्रतियोगिता का आयोजन भी बालाघाट जिले में किया जाएगा। इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सुनीता बिसेन कंचन महाजन एमएलबी स्कूल बालाघाट एलसी प्ले बार गवर्नमेंट रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट सीमा ठाकरे माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल बालाघाट की उपस्थिति में संपन्न किया गया। इस आयोजन के रूप में कृष्ण कुमार गोंडा, निधि, दिनेश कोरेनन्हें संतोष पाल, प्रवीण, लकी मरावी, भूपेंद्र बनकर, आकाश झा का सराहनीय योगदान रहा।
अपने गानों से हर किसी को दीवाना बना लेते है निक
सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगा रही केंडल जेनर
ब्रिटिशकालीन मंदिर पर इस्लामी भीड़ का हमला, काली माता की मूर्ति तोड़ी.., पुलिस के हाथ खाली