अब इंदौर में 9 बजे बंद हो जाएंगी सभी दुकाने, धार्मिक स्थल पर भी नहीं जा सकेंगे लोग

अब इंदौर में 9 बजे बंद हो जाएंगी सभी दुकाने, धार्मिक स्थल पर भी नहीं जा सकेंगे लोग
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश में दिन पर दिन कोरोना का बढ़ता कहर घातक होता चला जा रहा है। बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए बीते गुरुवार रात को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में आए प्रस्तावों के बाद यह तय किया गया है कि, 'इंदौर के बाजार कल रात 9 बजे से बंद होंगे।' वैसे भोपाल से जो आदेश आया था उसमे रात 8 बजे ही बाजार बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने बाजारों को 9 बजे तक खुला रखने की मांग की, जिसे अब सभी ने स्वीकार कर लिया है। कहा जा रहा है रेसिडेंसी कोठी पर यह बैठक हुई और यह करीब 1 घंटे तक चली। इस बैठक में यह तय हुआ है कि रविवार 28 मार्च की रात होने वाला होलिका दहन जो सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है, वह नहीं होगा।

यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मुस्लिम समाज का एक बड़ा पर्व शब ए बरात भी इसी दिन है, जो भी घरों में मनाया जाएगा। इस दिन किसी को भी अपने घर से निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। आने वाले सोमवार को धुलेंडी वाले दिन भी सख्ती बरती जाएगी और लोगों को लॉकडाउन की तरह ही कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह कह चुके हैं कि, 'लॉकडाउन की तरह ही सोमवार को भी प्रतिबंध लागू होंगे, लेकिन आवश्यक कार्यो के लिए जाने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा।' इसी के साथ बैठक में यह तय किया गया है कि शहर के सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किए रहेंगे। इसी के साथ कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सभी होटलों में बैठकर खाना प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन टेक अवे के लिए होटल खुली रहेगी। जी दरअसल लोग होटल से खाना घर ले जा सकेंगे।

इसी के साथ रात 9 बजे होटल का कीचन बंद हो जाएगा, लेकिन जिनके आर्डर है उन्हें देने के लिए होटल 10 बजे तक खुले रह सकेंगे। इसी के साथ होस्टलों की मेस रात तक खुली रह सकेगी। वहीं कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन करने पर दुकाने, ऑफिस, होटल, गार्डन सील करने की जो कार्रवाई की जा रही है उसे 24 घंटे के लिए ही किया जाएगा। इस दौरान छोटी दुकानों पर 500 रुपए और बड़ी पर 1 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक के दौरान मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़ और मधु वर्मा, मनोज पटेल, राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे सहित कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री सही या गलत ? आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

भोपाल: एक बार फिर वीरान हुए सिनेमाघर, रेस्त्रां और स्वीमिंग पूल

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -