कई बार जीन्स में आपको सहूलियत महसूस होती है. ऐसे में आपने देखा ही है कि सभी आजकल लेगिंग पहन कर घूमते हैं जो जीन्स भी काम कर देती है. लैगिंग जो अपने लुक की मदद से आपके लुक को भी निखारने में मदद करती हैं. आजकल बाजार में कई तरह की अमेजिंग लेगिंग आ चुकी हैं जो आपको बेहतरीन लुक देने में मदद करती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेगिंग से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपके लिए सुविधाजनक रहेंगे. तो आइये जानते हैं उसके बारे में.
खेलने का है शौक तो ट्राई करें कम्फरटेबल जैगिंग
अगर आप को खेलने का शौक है या फिर जौगिंग करती हैं, तो ढीली टीशर्ट के साथ लैगिंग पहन सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे, यह ज्यादा टाइट न हो. लैगिंग के साथ सही फुटवियर का होना भी जरूरी है.
स्कर्ट के साथ ट्राई करें ट्रैंडी लैगिंग
अगर आपको भी स्कर्ट पहनना पसंद है, लेकिन पर्सनल प्रौब्लमस के चलते आप स्कर्ट नही पहन पा रही हैं और आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो स्कर्ट के साथ भी लैगिंग पहन सकती हैं, जो आप को डिफरैंट लुक देगी.
लौंग कार्डिगन के साथ लैगिंग्स करें ट्राई
अगर आप कौलेज जाती हैं और कुछ नया और ट्रैंडी ट्राई करना चाहती हैं तो लैगिंग के साथ शर्ट की बजाय लौंग कार्डिगन के साथ इसे मिक्स ऐंड मैच कर सकती हैं.
स्मार्ट लुक के लिए ट्राई करें लौंग शर्ट के साथ लैगिंग
गर्ल्स स्मार्ट लुक पाने के लिए लौंग शर्ट के साथ लैगिंग पहन सकती हैं. चाहें तो इनर, टीज या टौप को शर्ट के अंदर पहन कर शर्ट के बटन खुले रख सकती हैं. साथ में चश्मा, स्कार्फ और लौंग बूट हों तो हर कोई आप के लुक का दीवाना हो जाएगा.
नाखूनों के लिए काफी ट्रेंडी है अल्ट्रा वॉयलेट लैंप मैनीक्योर, लेकिन जान लें नुकसान
सिंपल सोबर लुक भी बनाएगा अट्रैक्टिव, फॉलो करें कियारा अडवाणी का कुरता लुक