आजकल कई तरह की बीमारियां फैलने लगी है. आज की लाइफस्टाइल में बदलाव के कारण बीमारियां जल्दी ही चपेट में ले लेती हैं. जैसे टाइफायड एक तरह का बुखार है जो साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है. इसे आंत्र ज्वर भी कहा जाता है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी होती है जिसके चलते आपको बच कर रहना चाहिए. इसमें तेज़ बुखार चढ़ता है. ठीक से इलाज न होने पर यह टाइफायड बुखार जानलेवा हो सकता है. लेकिन आप इसके कुछ घरेलु उपाय भी कर सकते हैं.
टाइफायड बुखार के लिए करें ये उपचार
* तुलसी की पत्ती व अदरक का 10-10 मिली रस व पांच काली मिर्च का चूर्ण एक चम्मच मधु के साथ रोगी को दें और चादर ओढ़ाकर सुला दें. थोड़ी देर के बाद बुखार उतर जाएगा.
* एक लीटर पानी में 10 मिली तुलसी की पत्तियों का रस, 10 ग्राम दालचीनी, 10 ग्राम जावित्री को डालकर तब तक उबालें जब पानी एक चौथाई रह जाए. इसे थोड़ी-थोड़ी देर में रोगी को पिलाते रहें.
* मुन्नका, बड़ी इलायची, छोटी पीपल दो-दो नग, लौंग चार नग, काली मिर्च पांच नग, काकड़ा सिंगी, नागरमोथा, खुबकला, सोंठ व मुलहटी तीन- तीन मासा, तुलसी पांच पत्ते पीसकर तैयार करें.
* जब एक चौथाई पानी बचे तो उसे छानकर तीन रात सोने के पूर्व रोगी को पिला दें. टाइफायड ठीक होने के लिए ये तीन काढ़ा काफी हैं. बच्चों की उम्र के हिसाब से काढ़ा की मात्रा कम कर सकते हैं.
हर रोज़ खाएं 2 रोस्टेड बादाम कोलेस्ट्रॉल रहेगा कण्ट्रोल
चुटकी में दूर होगी नाभि खिसकने की समस्या, देसी इलाज आएंगे काम
कहीं आप भी तो नहीं सो रहे गंदे तकिए पर, घेर लेंगी ये बीमारियां