कुछ दिनों पहले ऊबर अपनी सेल्फ ड्राइविंग की सेवा अमेरिका में दे रही थी। और अब अमेरिका के ऐरिजोना में ऊबर की एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कंपनी ने वहा सेल्फ ड्राइविंग कारों के ऑपरेशन पर रोक दिया है। यह जानकारी कार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के प्रवक्ता ने आज दी।
कंपनी के मुताबित शुक्रवार को एरिजोना में हुई इस हादसे में कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है। उस वक्त कार सेल्फ ड्राइविंग मोड में थी। ऊबर के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम मामले को की जांच कर रहे और मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि गाड़ी की पिछली सीट पर कोई यात्री नहीं था।’
आपको बता दे कि ऊबर की सेल्फ ड्राइविंग गाड़ियों में हमेशा एक ड्राइवर वहा मौजुद होता है जो गाड़ी नियंत्रित कर सकता है। दुर्घटना के बाद कंपनी ने ऐरिजोना में अपनी गाड़ियों के ऑपरेशन पर रोक लगा दी है, इसके बाद शनिवार को पिट्सबर्ग और सैन फ्रांसिस्को में इसे चलने पर रोक लगा दी हैं।
देखिय होंडा की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम तकनीक का कमाल
फोर्ड कार मे मौजुद है सुरक्षा फीचर, जाने खासियत