मोबाइल एप के जरिये टैक्सी सेवा मुहैया करवाने वाली कम्पनी Uber ने घोषणा की है कि उसने अब तक 5 अरब से भी ज्यादा राइड्स पूरे कर लिए है. आपको बता दें कि ट्रैविस ने 2009 में uber की शुरुआत की थी और मौजूदा समय में ये कम्पनी दुनिया की सबसे बड़ी एप बेस्ड कैब कम्पनी है.
कम्पनी ने एक बयान में ये बताया है कि '20 मई को सुबह 7 बजकर 29 मिनट और 6 सेकंड पर एक साथ 156 यात्रायें शुरू की गई, जिसके साथ ही हमने पांच अरब का आंकड़ा पूरा कर लिया है'. ये यात्रायें भारत के मुंबई सहित दुनिया के 26 देशों में की गई है. उबर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है. 2009 में एक स्टार्टअप से शुरू हुई ये कम्पनी इस समय छह महाद्वीपों, 76 और 450 से अधिक शहरों में सेवा देती है.
इसके अलावा उबर ने अपने फ़ूड डिलीवरी सर्विस UberEATS को मुंबई के बाद अब दिल्ली NCR में भी लॉन्च कर दी है. फिलहाल इसकी सेवा गुड़गांव में दी जा रही है लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार दिल्ली में भी कर दिया जाएगा. वहीं आगे की योजना में देश के बड़े शहरों में भी इस सेवा को शुरू करने की है.
GST से घटे और बढ़े इन लोकप्रिय मोटरसाइकिल के दाम
BMW मोटरराड ने भारत में की धमाकेदार शुरुआत
GST इफ़ेक्ट: परिवहन बसों की कीमतों में होगी वृद्धि