टेक्नोलॉजी कंपनी UBON ने एक बार फिर से बड़ा इनोवेशन करते हुए अनोखा नोटबुक लॉन्च कर दिया है. यूबॉन ने अपने इस नोटबुक को वायरलेस सुपर डायरी नाम दे दिया है. इस डायरी की ये खासियत है कि इसका इस्तेमाल आप वायरलेस चार्जर के तौर पर भी कर सकते हैं.
Google Pay से कर सकते है फास्टैग अकॉउंट का रिचार्ज, जुड़ा नया फीचर
UBON के इस शानदार प्रोडक्ट की कीमत 2,999 रुपये है. नोटबुक के खासियतों की बात करें तो इसमें 10 वॉट का वायरलेस चार्जर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर अपना फोन चार्ज भी कर सकते हैं. इसमें 200 पन्ने दिए गए हैं. इस डायरी के साथ एक केबल भी मिलेगा जो कि डायरी के साथ ही अटैच है और जरूरत पड़ने पर आप उसे निकाल भी सकते हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है.
blurams ने भारत में पेश किये दो होम सिक्योरिटी कैमरे, जानिये कीमत
इसकी लॉन्चिंग पर यूबॉन के को-फाउंडर मनदीप अरोड़ा ने कहा, 'हम कम कीमत में शानदार गैजेट लॉन्च करने में यकीन करते हैं. एक लंबे रिसर्च के बाद हमने पाया कि कंज्यूमर मार्केट में बहुत कुछ अभी बाकि है जिसे डेवलप करने की दरकार है. यह वायरलेस नोट हमारे लिए 2020 की एक शानदार शुरुआत है. '
इस स्मार्टफ़ोन का करना चाहते है एक्सपीरियंस तो कंपनी दे रही मौका