मुंबईः देश में चल रही मंदी को लेकर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं। सराकर जहां स्थिति को कंट्रोल में होने का दावा कर रही है। वहीं विपक्ष सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए उसकी आलोचना कर रहा है। कई आर्थिक एजेंसियां देश के हालात को लेकर चिंता जता रहे हैं। वहीं कई मंदी को लेकर चिंता भी जता रहे हैं। इसी कड़ी मेें एशिया के सबसे अमीर बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन उदय कोटक ने अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कोटक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन यह जितनी दिख रही है उतनी बुरी नहीं है। उन्होंने देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति की तुलना बॉलीवुड फिल्म से की, जिसमें आखिरकार सबकुछ सही हो जाता है। कोटक ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अभी देश के आर्थिक हालात बॉलीवुड फिल्म की किसी कहानी की तरह हैं, जिसमें हम एक प्रेम कथा को परवान च़़ढते देखते हैं (आर्थिक वृद्धि के रूप में), मगर जैसे--जैसे कहानी आगे ब़़ढती है, बीच में खलनायकों की भूमिका शुरू हो जाती है।
ठीक वैसे ही, जैसे फिलहाल देश की विकास दर घटने लगी है। ऐसे में निवेशक डरने लगते हैं। मशहूर बैंकर ने बताया कि सरकार को वह सबकुछ करते रहना चाहिए, जो फिलहाल वह कर रही है। समय के साथ--साथ चीजें बेहतर होती चली जाएंगी। उन्होंने खुद के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक उद्यमी के चश्मे से देखने पर उन्हें यह एक लंबी कहानी नजर आती है। उन्होंने कहा कि देश में मौके बहुत हैं जिस कारण लंबी अवधि में देश को फायदा होगा।
पेट्रोल और डीजल के भाव में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमत
लगातार तीसरे दिन सोने के दामों में आई गिरावट, जानिए क्या हैं आज के रेट
IRCTC का बड़ा ऐलान, अब इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगा 25 लाख का निःशुल्क बीमा