'उद्धव सरकार को लगी है सुशांत सिंह की आह' BJP के इस नेता ने दिया बड़ा बयान

'उद्धव सरकार को लगी है सुशांत सिंह की आह' BJP के इस नेता ने दिया बड़ा बयान
Share:

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत एवं दिशा सालियान मामले की याद दिलाई है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने संजय राउत को इस के चलते भोंपू तक करार दिया। निखिल आनंद ने अपने बयान में कहा है कि उद्धव ठाकरे को दिशा सालियान एवं सुशांत सिंह राजपूत की आग लगी है। इसके लिए उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे एवं संजय राउत को भगवान सजा देंगे। आगे निखिल आनंद ने हमला बोलते हुए लिखा है कि 'CBI भले ही सबूत न जुटा पाए तथा अदालत इसके अभाव में न्याय न दे पाए, किन्तु भगवान उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे का इंसाफ अवश्य करेंगे।'

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे एवं संजय राउत पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'बेबस बेटी दिशा सालियान एवं बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस मौत को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस प्रकार सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे तथा भोंपू संजय राउत को भगवान सजा देगा।'

तत्पश्चात, किए गए दूसरे ट्वीट में निखिल आनंद ने और तीखे तरीके से हमला बोला। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। CBI भले सबूत न जुटाए तथा अदालत भले न्याय न दें, ईश्वर अवश्य न्याय देगा। दावे से कहता हूँ कि बाप-बेटे- भोंपू का नार्को टेस्ट हो जाय तो दिशा सालियान एवं सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का सच सामने आ जाएगा। फिलहाल सियासी मौत की शुभकामनाएं।' निखिल आनंद यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद एक बयान जारी कर और तीखे हमले बोले। आगे उन्होंने कहा कि 'हम सभी खुश हैं कि वैचारिक सियासत के गद्दारों की पार्टी शिवसेना का पूरी तरह खात्मा तय है। भगवान से प्रार्थना है कि बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत एवं बेबस बेटी दिशा सलियान के हत्यारों, साजिशकर्ताओं एवं सबूत मिटनेवालों को उचित सजा दें।'

भारतीय रेलवे में नौकरी पाने का अंतिम मौका, 10वीं पास करें आवेदन

DRDO के इस सीक्रेट हथियार के सामने नहीं टिक पाएगा दुश्मन, पलक झपकते आएगी मौत

असम बाढ़ में अब तक 108 लोगों की मौत, 35 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -