महाराष्ट्र में तीन चक्के वाली ऑटो रिक्शा सरकार कहीं नहीं पहुंच पाएगी: अमित शाह

महाराष्ट्र में तीन चक्के वाली ऑटो रिक्शा सरकार कहीं नहीं पहुंच पाएगी: अमित शाह
Share:

महाराष्ट्र: अमित शाह बीते कल यानी रविवार को महाराष्ट्र दौरे पर गए थे। इस दौरान सिंधुदुर्ग में वह महाविकास आघाडी सरकार पर बरसते नजर आए। जी दरअसल यहाँ उन्होंने उद्धव सरकार को तीन चक्कों वाली ऑटो रिक्शा की सरकार तक कह डाला। उन्होंने यहाँ पर कहा कि, 'ये तीनों चक्के कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं, ये कहीं नहीं पहुंच पाएंगे। इन्हें जनता सही जगह पहुंचा देगी।' इस दौरा उन्होंने शिवसेना पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, 'शिवसेना ने बालासाहेब के विचारों को तिलांजलि दे दी, हमारे साथ वादा-खिलाफी की। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद दिए जाने से संबंधित कोई वचन नहीं दिया गया था। बिहार में नीतीश कुमार को वचन दिया तो निभाया। आघाडी सरकार में शामिल तीनों पार्टियां सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए इकट्ठी हुई हैं।'

इसके अलावा अमित शाह ने यह भी कहा, 'बिहार चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से ज्यादा बीजेपी की सीटें आईं लेकिन पीएम मोदी ने जो वादा किया था उसे निभाया और कम सीटें होने के बाद भी नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाया है। महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी कई बार उद्धव ठाकरे और मैं एक मंच पर थे और बीजेपी ने कई बार इस बात का जिक्र भी किया कि सरकार आई तो फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन उस वक्त उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध नहीं किया।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा विधायक होने के बाद भी बीजेपी विपक्ष में है। जी दरअसल एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस मिलकर चल रही है। अब बीते कल महाराष्ट्र में आकर अमित शाह ने शिवसेना को तो निशाने पर लिया लेकिन दूसरी तरफ एनसीपी पर कुछ भी नहीं कहा।

आज 10:30 बजे राज्यसभा में बोलेंगे PM मोदी, उत्तराखंड हादसे पर कर सकते हैं बात

MP के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई और भाभी की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

CM उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने बताया झूठा, कहा- 'हम झूठ नहीं बोलते'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -