ठाकरे का भाजपा पर करारा प्रहार, कहा- विचारहीन हो गई है भाजपा

ठाकरे का भाजपा पर करारा प्रहार, कहा- विचारहीन हो गई है भाजपा
Share:

शिवसेना पार्टी के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमल बोला है. ठाकरे ने कहा है कि अब भाजपा के पास कोई विचार नहीं बचे हैं. भाजपा पूर्णतः विचारहीन हो चुकी हैं. भाजपा पर आरोप मढ़ते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि जिस किसी के पास धन की शक्ति हो वह भाजपा में शामिल हो सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में पालघर लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के दौरान एक रैली में उनकी पार्टी के नेताओं को  'मनी बैग्स' कहा गया था. 

शिवसेना प्रमुख ने इसे गलत ठहराया हैं. इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता ईमानदार हैं और इन्हें पैसे की लालच में नहीं लाया जा सकता. बता दे कि मुंबई के पास पालघर में आगामी 28 मई को मतदान होना हैं. इस सीट से शिवसेना ने श्रीनिवास वांगा को खड़ा किया हैं. जो कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद चिंतामन वांगा के पुत्र हैं. उनके निधन के चलते यह सीट खाली हुए थी. और इस पर अब पुनः चुनाव होने हैं. 

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आप लोग जिस भगवा झंडे के नीचे चिंतामन वांगा के नेतृत्व में काम करते थे वह अब कहीं से भगवा नहीं रह गया है.  इस पार्टी में अब कोई विचारधारा नहीं बची है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी ठाकरे ने जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि देवेंद्र को लगता होगा कि श्रीनिवास के पास पैसा नहीं है और न ही उनके पास कोई समर्थन होगा. उनसे यह बात कौन पूछेगा? उन्होंने आगे कहा कि हम दूसरे के दिल के आकार से धन को गिनते हैं.  

उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण सुरंगों को किया नष्ट

अमित शाह ने दिया मोदी सरकार के 4 सालों का हिसाब

हाफिज सईद को लेकर चीन के राष्ट्रपति ने पाक को सलाह नहीं दी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -