मुंबई: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच गठबंधन पर पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा के गठबंधन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। दो दिन के भीतर सीटों के विभाजन पर फैसला हो जाएगा।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में भाजपा के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि हमारे बीच किसी किस्म का कोई मतभेद नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और मैंने जो फार्मूला निर्धारित किया था उसी आधार पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का विभाजन होगा। दो दिन के भीतर सीटों के विभाजन पर फैसला हो जाएगा।
आपको बता दें कि भाजपा और शिवसेना के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के विभाजन का पेंच फंस हुआ है, जिसे लेकर तरह तरह के कयास लग रहे थे। कहा जा रहा था कि प्रदेश की 288 सीटों में से भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना को 126 सीटें देने को ही तैयार है। किन्तु शिवसेना 144 सीटों की मांग कर रही है। हालांकि, अभी कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
टीएमसी सांसद कंवर दीप सिंह के ठिकानों पर ईडी का छापा, है मनी लॉन्डरिंग का आरोप
शाहजहांपुर दुष्कर्म मामला: चिन्मयानन्द ने स्वीकार किए आरोप, कहा- अपने कृत्य पर शर्मिंदा
भाजपा नेता पोन राधाकृष्णन ने भाषा को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया, संचार को लेकर कही ये बात