उद्धव के सामने चुनौती : शिवसेना से निलंबित हो सकते गायकवाड़

उद्धव के सामने चुनौती : शिवसेना से निलंबित हो सकते गायकवाड़
Share:

नई दिल्ली : एयर इंडिया के कर्मचारी पर सैंडल बरसाने वाले शिवसेना संसद रविन्द्र गायकवाड़ का मामला गरमाते जा रहा है. इस मामले को लेकर अब शिवसेना असमंजस की स्थिति से गुजर रही है. शिवसेना सुप्रीमो के उद्धव ठाकरे के सामने चुनौती यह है कि वह अपने सांसद को लेकर किस तरह की कार्यवाही करे .

एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का मानना है कि शिवसेना की छवि अभी तक आक्रामक और हंगामेदार रही है ऐसे अगर सांसद गायकवाड़ को पार्टी से निलंबित किया जाएगा तो बाकी के कार्यकर्ता निराश हो सकते है. वही दूसरी और स्थिति यह भी है कि अगर शिवसेना गायकवाड़ पर कोई कार्यवाही नही करती है तो देश में शिवसेन की तरफ से गलत सन्देश पहुचेगा. हालाँकि इस मामले को लेकर सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने सांसद गायकवाड़ से सफाई मांगी है.

गौतलब है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट की. सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने खुद इस हमले की बात को मीडिया के सामने स्वीकार कर कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा. अब इस मामले में शिवसेना का बयान आया है. इस मामले में शिवसेना ने कहा-, ‘’पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है. शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. हमने एयर इंडिया के कर्मचारियों के पक्ष की भी सफाई मांगी है. एयर इंडिया में शिवसेना के कर्मचारियों का एक यूनियन भी है.’’

मिली जानकारी के अनुसार ऐच्छिक सीट न मिलने के कारण रविन्द्र गायकवाड़ नाराज हो गए और एयर इंडिया के कर्मचारी की चप्पल से पिटाई कर दी. एयर इंडिया ने इस मामले में कहा कि हमने इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई है जो कि आगे की जाँच में जुटी है. सांसद ने कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा, एयरलाइन्स के कर्मचारी ने पहले मुझसे बदतमीजी की थी. मैं तो उस मैनेजर को उठाकर बाहर फेंकने वाला था.

महाराष्ट्र में भाजपा कर रही पूर्ण बहुमत के लिए जोड़तोड़ का प्रयास!

राम मंदिर पर मुस्लिम मानेंगे PM की बात, सरकार को करना होगी पहल

ड्यूटी के दौरान हमला होने पर सरकार उठाए इलाज का खर्चा - देवेंद्र फडणवीस

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -