शुरू होने वाला है “सारेगामापा लिटिल चैंप्स”, पहली बार साथ नजर आएंगे संगीत के यह तीन महारथी

शुरू होने वाला है “सारेगामापा लिटिल चैंप्स”, पहली बार साथ नजर आएंगे संगीत के यह तीन महारथी
Share:

टीवी पर पर उभरते गायकों को मौका देने वाले जाने माने रियलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता का एलान रविवार को हो सकता है। इसके अलावा इसी के साथ शुरु हो जाएगा काउंडडाउन एक और सिंगिंग रियिलिट शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स का। वहीं अगले शनिवार से शुरू हो जाने रहे इस शो में इस बार मशहूर गायक उदित नारायण, अलगा याग्निक और कुमार शानू बाल गायकों की प्रतिभा को तराशएंगे| इसके साथ ही उन्हें निखारेंगे और साल का बेहतरीन बाल गायक चुनेंगे। वहीं मुंबई में लिटिल चैंप्स के नए सीजन की घोषणा के मौके पर एक कंसर्ट का भी आयोजन किया गया था | जिसमें तीनों जजों ने अपने पसंदीदा गीतों पर लाइव परफॉर्मेंस दी थी। 

12 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे कुमार सानू ने शो के बारे में कहा, ‘टेलीविजन पर वापसी के लिए मुझे सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसा शो ही चाहिए था। वहीं यहां छोटे बच्चों में गजब का हुनर है और मुझे खुशी है कि मुझे इन्हें सुनने और इन्हें निखारने का अवसर मिला।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस शो का पहले भी हिस्सा रह चुकीं अल्का याग्निक कहती हैं, ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स एक दशक से मेरे लिए एक खास सफर रहा है। मैं एक बार फिर इस रियलिटी शो का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। हम यहां बच्चों को जज करने के बजाय उनका हुनर संवारने आए हैं। 

इन बच्चों को घर-घर में अपनी पहचान बनाकर अपने माता पिता और चाहने वालों को गर्व महसूस कराते देखना ही हमारी असली खुशी होगी।' वहीं शो के तीसरे जज मशहूर गायक उदित नारायण ने कहा, ‘मैंने,  कुमार सानू और अल्का जी ने तीन दशक से अधिक समय तक साथ काम किया है और दर्शकों को कुछ यादगार गाने दिए हैं। इसके आगे बताते है की हमारे बीच काफी घनिष्ठता रही है और मुझे उम्मीद है कि इस बार दर्शक छोटे पर्दे पर हम तीनों को एक साथ देखना जरूर पसंद करेंगे।'

इंडियन आइडल 11 की सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं ओंकना मुखर्जी, क्या जीत पाएंगी शो

सिद्धार्थ के 'फिक्स्ड विनर' होने के सवाल पर रश्मि देसाई ने दिया ऐसा जवाब

जसलीन के पारस से शादी पर नाराज हैं अनूप जलोटा, कहा- 'अच्छा लड़का नहीं है, मेरे जैसा जीवनसाथी होना...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -