VIDEO: महाशिवरात्रि के लिए दुल्हन बनी महाकाल की नगरी, दिखेगा दीपों का अद्भुत नजारा

VIDEO: महाशिवरात्रि के लिए दुल्हन बनी महाकाल की नगरी, दिखेगा दीपों का अद्भुत नजारा
Share:

उज्जैन: ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर होने वाले दीपोत्सव की जोरदार तैयारी की जा रही है। यहाँ के हर एक गली-नुक्कड़ को सजाया जा रहा है। इसी बीच यहाँ के टावर चौक का वीडियो सामने आया है जो बेहतरीन है। आप देख सकते हैं इसे कितने आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं कहा जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन मंदिर परिसर में भारत के मानचित्र की आकृति में दीप सज्जा की जाएगी। इसी के साथ कोटितीर्थकुंड व परिसर के सभी 44 मंदिरों में दीपमालिका सजाई जाएगी।

बीते रविवार शाम हुई रिहर्सल में कोटितीर्थ कुंड पर दीप प्रज्वलित किए गए। आप सभी को बता दें कि इस दौरान दीपोत्सव प्रभारी डा।पीयूष त्रिपाठी ने बताया महाकाल के आंगन में भारत गौरव के रूप में देश के मानचित्र के आकार की दीप सज्जा की जा रही है। आपको बता दें कि यहाँ बीते रविवार को यज्ञशाला के समीप व्यायामशाला की जमीन पर भारत के विशाल मानचित्र का निर्माण किया गया है। वहीं आज यानी सोमवार को इस पर दीपक लगाए जाएंगे। इसके बाद कल यानी मंगलवार को जब दीप प्रज्वलित होंगे यह उद्भुत मनोरम दृश्य उत्पन्ना्‌ करेगा।

इसी के साथ यहाँ कोटितीर्थ कुंड, सभा मंडप की छत, साक्षी गोपाल मंदिर के सामने, ओंकारेश्वर व नागचंद्रेश्वर मंदिर की छत, महानिर्वाणी अखाड़े की छत, यज्ञशाला की छत, अन्ना्‌क्षेत्र,हरसिद्धि धर्मशला तथा मंदिर के आसपास रिक्त स्थानों पर दीप सजाए जाएंगे। खबरों के मुताबिक नंदी मंडपम् में पुजारी प्रतिकात्मक रूप से दीप प्रज्वलित करेंगे। इसके अलावा परिसर के सभी 44 मंदिरों में पुजारी दीप प्रज्वलित करेंगे। मंदिरों के शिखर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। आप सभी को बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन महाकाल की नगरी सबसे अधिक बेहतरीन और आकर्षक दिखने वाली है।

1 मार्च को उज्जैन में होगा 'शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

आज है शिव नवरात्रि महापर्व का दूसरा दिन, किया गया महाकाल का शेषनाग श्रृंगार

महाशिवरात्रि: महाकालेश्वर में आज से दुल्हा बनेंगे भोलेबाबा, लगेगा चंदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -