नई दिल्ली : लोकप्रिय सरकारी वकील उज्जवल निकम ने पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि फांसी की सजा सुनाए गए भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव के लिए वे पाकिस्तान जाकर मुकदमा लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसे फांसी की सजा सुनाई जाती है उसे को काउंसलर एक्सेस नहीं देना बताता है कि जाधव पर पाकिस्तान ने अनुचित दबाव बनाया था।
इस तरह से पाकिस्तान की नियत स्पष्ट नज़र आती है। उज्जवल निकम का कहना था कि हो सकता है कि जाधव को पीटा गया हो और फिर बयान लिखवा लिया गया हो या फिर यह भी हो सकता है कि जाधव जीवित ही न हो। यदि दबाव में जाधव का बयान लिया गया है तो फिर यह गलत है।
भारत द्वारा कुलभूषण जाधव को भारत वापस लाने के लिए करीब 14 बार अपील की गई है। जाधव को काउंसलर उपलब्ध कराने की मांग की गई लेकिन 14 बार ही इस तरह की अपील खारिज कर दी गई।