उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से राजकीय महाविद्यालयों में तमाम विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वेकेंसी निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक कल है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है. वह UKPSC के ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से इन पदों के लिए कल मतलब 24 दिसंबर 2021 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 455 खाली पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर 2021 से जारी है. कैंडिडेट्स इस सीधे लिंक https://ukpsc.net.in के माध्यम से डायरेक्ट इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक:- 4 दिसंबर 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक:- 24 दिसंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता:-
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जुड़े विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स का 55 फीसदी नंबरों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं. वहीं कैंडिडेट्स राज्य पात्रता परीक्षा भी पास किया हो.
आयु सीमा:-
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कैंडिडेट्स की जन्म तिथि 1 जुलाई 2020 के बाद तथा 2 जुलाई 1979 से पहले की नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया:-
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
कर्नाटक के बेलगावी में जॉब फेयर मेले का आयोजन