मॉस्को: यूक्रेन के खिलाफ रूस ने खुला युद्ध छेड़ दिया है. अब यूक्रेन को रूस के खिलाफ हैकर के Anonymous ग्रुप का साथ मिला है. इसमें दावा किया गया है कई रूस की सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर उन्हें बंद कर दिया गया है. इस ग्रुप को रिप्रजेंट करने का दावा करने वाले सोशल मीडिया हैंडल ने दावा किया कि उन लोगों ने रूस की सरकार के खिलाफ साइबर-वार शुरू कर दी है.
Several Russian government websites are down. #Anonymous #Ukraine
— Anonymous (@YourAnonOne) February 24, 2022
ये भी दावा दिया गया है यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई की वजह से रूस की दर्जनों वेबसाइट्स को निशाना बना कर डाउन कर दिया गया. एक रूसी न्यूज साइट के मुताबिक, रूस सरकार की वेबसाइट्स, रक्षा मंत्रालय जैसी कई वेबसाइट्स इस साइबर अटैक्स की वजह से डाउन रहे. कुछ वेबसाइट्स स्लो हो गई, जबकि कई वेबसाइट्स को ऑफलाइन कर दिया गया. ये घटनाक्रम पूरे दिन चलता रहा. इससे संबंधित एक अकाउंट की तरफ से ट्वीट किया गया कि हमलोग legion हैं, पुतिन के वक़्त जिन लोगों की मौतें हुईं उसे नहीं भूलेंगे.
The #Anonymous collective has taken down the website of the #Russian propaganda station RT News.
— Anonymous (@YourAnonOne) February 24, 2022
इसी से संबंधित एक अन्य अकाउंट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, पुतिन का समय गया अब इस अटैक से रिकवर में करने में बहुत परेशानियां आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज साइट RT.Com पर रूसी प्रोपगेंडा फैलाने का इल्जाम लगाकर निशाना बनया गया. डिसेंट्रलाइज्ड कलेक्टिव होने के कारण Anonymous के पास कोई सेंट्रल लीडरशीप नहीं है. इस कारण बड़े राजनीतिक मतभेद के चलते उत्पन्न हुए विवाद के लिए इसका ऑपरेशन जाना जाता है. Anonymous से जुड़े हैकर्स इससे पहले भी इस प्रकार के अटैक करते रहे हैं.
रूस की मार से कराह रहा यूक्रेन, ATM में कैश नहीं.. दुकानों में राशन ख़त्म..दवाइयों के स्टोर तक बंद
साइकिल चला रहे युवक पर गिरा तोप का गोला, वायरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप