अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारी दो बाइक

अमेरिकन मोटरसाइकिल कंपनी ने भारतीय बाजार में उतारी दो बाइक
Share:

भारत में त्योहारों की धूम अपने सबाब पर पहुंची भी नहीं कि बाजार सजने शुरु हो गए है। अमेरिका की प्रख्यात टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यूएम मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी दो सुपर बाइक लांच की है। कंपनी ने इन्हें रेनगेड कमांडो क्लासिक और रेनगेड कमांडे मोजेव नाम दिया है।

कीमत की बात करें तो रेनगेड क्लासिक की कीमत 1.89 लाख है, जब कि रेनगेड मोजेव की कीमत 1.80 लाख रुपए है। फीचर्स पर ध्यान दें तो रेनगेड क्लासिक की लंबाई 1975 एमएम, चौड़ाई 730 और ऊंचाई 1280 एमएम है।

दूसरी ओर रेनगेड मोजेव की लंबाई, चौड़ाई औऱ ऊंचाई करीब 2257एमएम, 780 और 1140 एमएम है। दोनों ही बाइक्स के लिए बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी अगले माह से शुरु होगी। दोनों ही बाइकों में 6 गियर है औऱ दोनों ही 279 सीसी इंजन से लैस है।

दोनों ही बाइक्स 25 बीएचपी पावर के साथ 23 एनएम का टॉर्क जेनेरेट करेगी। दोनों का वजन भी समान है- 179 किलो। इनमें सर्विस अलर्ट के साथ यूएसबी चार्जर जैसे फीचर दिए हुए हैं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -