पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार जैसे देश हमसे ज्यादा खुशहाल हैं. यूनाइटेड नेशंस (यूएन) की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में खुलासा. फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश , जबकि बुरडी सबसे नाखुश देश है. इस मामले में भारत 156 देशों में 133वें नंबर पर है. अपने देश में विश्व का पहला हैप्पीनेस मंत्रालय बनाने वाला UAE इस लिस्ट में 37 वें स्थान पर है.
इस रिपोर्ट को विभिन्न देशों में 6 पैमानों के आधार पर तैयार किया जाता है। इसमें आय, स्वास्थ्य, जीवन प्रत्याशा, सामाजिक सहयोग, आजादी, भरोसा और एक-दूसरे के प्रति उदारता या दानशीलता शामिल हैं. इस बार इस रिपोर्ट में शरणार्थी और अप्रवासियों की खुशहाली को भी शामिल किया है. इस में फिनलैंड अव्वल है. हैप्पीनेस लागू करने वाला भूटान 97वें और यूएई 37 वें पायदान पर है.
टॉप 5 हैप्पी देश
1) फिनलैंड
2) नॉर्वे
3) डेनमार्क
4) आइसलैंड
5) स्विट्जरलैंड
हम और हमारे पड़ोसी देशों की स्थिति...
देश पोजिशन
पाकिस्तान 75
चीन 85
भूटान 97
नेपाल 101
बांग्लादेश 115
श्रीलंका 116
म्यांमार 130
भारत 133