हैदराबाद: एल्गार परिषद मामले में आरोपी कवि वरवरा राव इस समय मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में अब उनके परिवार के सदस्यों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में याचिका दायर कर दी है. उन्होंने अपनी याचिका में जेल अधिकारियों और मुंबई के नानावती अस्पताल को एक निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है. निर्देश यह है कि वह उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित राव के स्वास्थ्य की ‘पारदर्शी’ ताजा जानकारी मुहैया कराए.
जी दरअसल एनएचआरसी में बीते शुक्रवार को याचिका दायर की गई. इस याचिका में कहा गया है कि नानावती अस्तपाल ने राव की स्थिति और उनके उपचार के संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण परिवार को एनएचआरसी के पास जाना पड़ा. वहीं हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में वरवरा राव के परिवार ने कहा कि, 'आज, हम आपको यह पत्र लिखने के लिए मजबूर हैं. क्योंकि नानावती अस्तपाल ने हमें उनकी (राव) स्थिति और उनके उपचार के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'जब राव को तालोजा जेल से सेंट जॉर्ज अस्पताल और फिर नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, उस समय उनके परिवार को केवल यह आधिकारिक जानकारी मुहैया कराई गई कि राव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राव के स्वास्थ्य के बारे में उसे हर छह घंटे में ताजा आधिकारिक जानकारी मुहैया कराएं.'
इसी के साथ वरवरा राव के परिवार के सदस्यों ने यह भी कहा कि 'उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने से इनकार करना एनएचआरसी के 13 जुलाई के आदेश का सीधा उल्लंघन है. इस आदेश में एनएचआरसी ने जेल प्राधिकारियों को विशेष रूप से आदेश दिया था कि राव को हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता दी जाए और उनके परिवार के सदस्यों को इस बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए.'
माओवादियों ने किया तेलंगाना आहूत बंद, जारी हुआ हाई अलर्ट
कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना हॉस्पिटलों में लगेगी मेडिकल छात्रों की ड्यूटी