कोहली से सीखें अंडर-19 टीम के खिलाड़ी- राहुल द्रविड़

कोहली से सीखें अंडर-19 टीम के खिलाड़ी- राहुल द्रविड़
Share:

इंडियन अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से ख़ासा प्रभावित हैं. द्रविड़ ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से विराट कोहली की ही तरह खेल में निरंतरता दिखाने को कहा है. एक निजी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा कि जिस तरह से कोहली के बेहतरीन प्रदर्शन की तरह अंडर-19 के खिलाड़ियों को भी खेलने की कोशिश कर नई चाहिए.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान भारतीय इंडिया के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने अपने साल 2003/04 के सीजन के जबरदस्त प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि,'मुझे लगता है कि जिस तरह का प्रदर्शन मैंने साल 2003 में किया था, कोहली उससे ज्यादा बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. वो पहले ही 6 दोहरे शतक लगा चुके हैं और जिस तरह की बल्लेबाजी वो कर रहे हैं वो काफी लाजवाब है. जिस निरंतरता से वो रन बना रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'कोहली तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ना केवल टेस्ट, बल्कि एकदिवसीय और टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन उसी तरह का रहता है. वो काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. मैं हमेशा ही अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से कहता हूं कि वो विराट कोहली की ही तरह अपने खेल में निरंतरता लाने की कोशिश करें.'

 

INDvsSL : धर्मशाला में 'धर्म संकट', ताश की तरह बिखरी भारतीय टीम

धर्मशाला वनडे: विराट की शादी में जाने को बेचैन दिख रही टीम इंडिया

निशानेबाजी- भारत ने जीते 3 स्वर्ण पदक

धर्मशाला वनडे : श्रीलंका ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का न्यौता

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -