भारत और ऑस्ट्रेलिया आज आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है. दोनों टीम चौथी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होड़ में लगी होगी. इससे पहले 2012 में भी दोनों टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल चुकी है भारत ने सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा.
दोनों टीमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. फाइनल में सभी की निगाहें भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर होंगी. कप्तान पृथ्वी और शुभमन गिल के रूप में भारत के पास दो शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अभी तक अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है. भारत का बॉलिंग अटैक शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और ईशान पोरेल के कंधो पर होगा. अभिषेक शर्मा ,अनूकुल रॉय के साथ स्पिन की कमान संभालेंगे.
भारत : पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियन पराग, ईशान पोरेल, हिमांशु राणा, अनूकुल रॉय, शिवम मावी, शिवा सिंह.
ऑस्ट्रेलिया : जेसन सांघा (कप्तान), विल सदरलैंड, जेवियर बार्टलेट, मैक्स ब्रयांट, जैक एडवडर्स, जैक इवांस, जैरोड फ्रीमैन, रयान हेडली, बैक्टर होल्ट, नाथन मैक्स्वीनी, जोनाथन मेरलो, ल्योड पोप, जेसन राल्सटन, परम उप्पल, आस्टिन वॉ.
इतिहास रचने को तैयार जूनियर भारतीय टीम
पाक को हराकर भारत फाइनल में, सचिन-सहवाग समेत दिग्गजों ने दी बधाई
खरबपति का बेटा आईपीएल में 30 लाख में बिका