अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुआ पाक- 52/8

अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारतीय गेंदबाजों के सामने नतमस्तक हुआ पाक- 52/8
Share:

क्राइस्टचर्च: अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला एक दूसरे के चिर परिचित प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के सामने है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाये. जवाब में पाकिस्तान कि हालत ख़राब हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर में 52/8 हो गया है. पाक बल्लेबाज एक दूसरे के पीछे पवेलियन की ओर दौड़ लगा रहे है और भारत के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी जारी रखे हुए है. भारत के लिए ईशान पोएल 4 , रियान पराग ने 2 और शिवा सिंह ने 2 विकेट लिए.

अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बेटिंग लाइन को धराशाई कर दिया. इससे पहले भारतीय बल्लेबाज़ शुभम गिल ने 94 गेंदों में 7 चौकों की मदद से शानदार नाबाद 102 रन बनाये. कप्तान पृथ्वी शॉ (41), मनोज कालरा (47) और अनुकूल सुधाकर रॉय ने (33 ) रनो की उपयोगी परिया खेली. पाक के लिए मोह्हमद मूसा ने सर्वाधिक 67 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अरशद इक़बाल ने 51 रन देकर 3 सफलता पाई.

आपको बता दें कि, तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी चारों मैच जीते हैं, वहीं दो बार की विजेता पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. दूसरी ओर आस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चूका है.जीका मुकाबला इस मैच के विजेता से होगा.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के 272 के जवाब में पाक 34/4

अंडर 19 वर्ल्ड कप: पाक को 273 रनों की चुनौती, पाक 19/2

आईपीएल 2018: 16 साल का खिलाड़ी, कीमत 4 करोड़

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -