नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने में "एक वोट" के महत्वपूर्ण प्रभाव के बारे में बात की। विभिन्न पहलों और वादों पर प्रकाश डालते हुए, राहुल गांधी ने प्रत्येक नागरिक के वोट की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में बात की।
अपने एक वोट की ताकत समझिये!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2024
देश भर में हो रहे भयंकर भेदभाव और अन्याय को मिटाएगा - आपका एक वोट
15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम शुरू करवाएगा - आपका एक वोट
1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ₹8,500/माह खटाखट पहुंचाएगा - आपका एक वोट
युवाओं को 1 लाख/वर्ष की पहली…
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, "अपने एक वोट की ताकत समझिये! देश भर में हो रहे भयंकर भेदभाव और अन्याय को मिटाएगा - आपका एक वोट। 15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम शुरू करवाएगा - आपका एक वोट। 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ₹8,500/माह खटाखट पहुंचाएगा - आपका एक वोट। युवाओं को 1 लाख/वर्ष की पहली नौकरी दिलवाएगा - आपका एक वोट।''
हाशिये पर मौजूद समुदायों के हितों की हिमायत करते हुए, उनके अधिकारों, भागीदारी और आरक्षण को बनाए रखने का वादा करते हुए, राहुल ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि, ''आपको अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा करेगा - आपका एक वोट। अपनी सरकार चुनने का अधिकार सुरक्षित कर लोकतंत्र बचाएगा - आपका एक वोट। वंचितों के हक़, भागीदारी और आरक्षण की रक्षा करेगा - आपका एक वोट।
जल, जंगल, ज़मीन पर आदिवासियों का अधिकार क़ायम रखेगा - आपका एक वोट। INDIA को दिया आपका हर वोट, मज़बूत लोकतंत्र और सशक्त नागरिक बनाएगा।''
कई बार जमानत मांगने के बाद अब के कविता ने उठाया बड़ा कदम, हाई कोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस
आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' पर कसा शिकंजा, जम्मू कश्मीर में NIA ने जब्त की कई संपत्तियां