मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को अफ्रीकी देश सेनेगल में हिरासत में लिया गया है. रवि पुजारी को जल्द ही पूछताछ के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, उसे दक्षिणी अफ्रीकी देश सेनेगल के डकार इलाके से 22 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहां के दूतावास ने भारतीय दूतावास को 26 जनवरी को इस बात की जानकारी दी है. अब भारत रवि पुजारी को भारत लाने के प्रयासों में लगा है.
सहारा ग्रुप को SC का समन, सेबी के खाते में जमा करने होंगे 9,000 करोड़
बताया जा रहा है कि रवि पुजारी वहां महाराजा नाम का एक रेस्तरां का संचालन करता था और साथ ही मुंबई व भारत के अन्य शहरों में फोन पर उगाही करता था. दो दिन पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने आकाश शेट्टी व विलियम रॉड्र्रिग्स नामक दो आरोपियों पर मकोका थोप दिया था. उस मामले में रवि पुजारी को वॉन्टेड दर्शाया गया था. दोनों की गिरफ्तारी पिछले एक पखवाड़े में हुई है. ऐसा कहा जाता है कि विलियम ने रवि पुजारी की लोकेशन जांच अफसरों को दी. इसी के बाद इंटरपोल के माध्यम से उसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और 22 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एयर इंडिया को बेचने की कोशिश में सरकार, पर कर्ज के कारण नहीं मिल रहा खरीदार
रवि पुजारी पहले छोटा राजन के लिए काम करता था. सितंबर, 2000 में बैंकॉक में छोटा राजन पर हुए हमले के बाद जब राजन गैंग में दो फाड़ हुई थी, तो रवि पुजारी भी उससे अलग हो गया और खुद का गैंग बना लिया. उसने बिल्डरों, पत्रकारों, बॉलिवुड हस्तियों सब को धमका कर पैसे वसूल कर रखे थे.
खबरें और भी:-
डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला रुपया