दुनियाभर में कई ऐसे किस्से घटित हो जाते हैं जिनका ना सर रहता है ना पाँव, मतलब वो समझ से बिलकुल परे होते हैं उन्हें सुनकर, देखकर, जानकर मन में यहीं सवाल आता है कि आखिर कैसे.... कैसे ऐसा हो सकता हैं..? कैसे हो गया..? हम सभी कभी ना कभी कई ऐसे किस्सों के बारे में सुनते हैं या ऐसे किस्सों को घटित होते हुए देख लेते हैं जिनके बारे में सुनने के बाद केवल हैरानी होती हैं. कई बार दुनिया में ऐसे किस्से घटे हैं जिन्हे सुनने के बाद, जिन्हे जानने के बाद केवल हैरानी हुई हैं और आज हम भी कुछ ऐसे ही किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बड़ा सवाल अपने साथ लेकर आए और यहीं छोड़ गए.
आज से कुछ साल पहले ही डच आइलैंड टर्सलिंग में समुद्र तट पर बहुत सारे जूते मिले थे जिन्हे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे जूतों की बाढ़ आ गई हो.
उसके कुछ सालों बाद ही वहां पर ढेर सारे केले मिले थे जिन्हे देखकर भी यहीं कहा गया था कि हो सकता है यहाँ केलों की बाढ़ आई हो.
एक बार एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट कर अपने ऑफिस के लॉकर की तस्वीर दिखाई थी जिसे किसी ने पूरी तरफ लॉलीपॉप्स से भर दिया था.
एक बार केरल में खून की बारिश हुई थी जिसे देखकर लोग कुछ समझ ही नहीं पाए थे.
थाईलैंड की सड़को पर एक दिन सुबह सभी जगह केवल मछलियां ही मछलियां थी जिसे लोगों ने मछलियों की बारिश कहा था.
एक चाय वाला ऐसा भी जो गरीबों का मसीहा बना बैठा है...
60 साल का यह शख्स रोड़ पर लड़कियों के सामने अपनी पेंट खोलकर...
लखनऊ की जेल में गर्लफ्रेंड के साथ करे मौज वो भी स्वादिष्ट खाने के साथ