केंद्रीयमंत्री जितेंद्र सिंह समेत ये शख्स हुआ क्वारंटाइन

केंद्रीयमंत्री जितेंद्र सिंह समेत ये शख्स हुआ क्वारंटाइन
Share:

नई दिल्ली: बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व बीजेपी महासचिव राम माधव ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, 'रविंद्र रैना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि के उपरांत अब वह खुद को मंगलवार चार बजे से आईसोलेट कर चुके है. उन्होंने आगे कहा है कि हम उनके साथ बांदीपुरा गए थे.' सिंह बीजेपी महासचिव राम माधव, रैना व अन्य के साथ 12 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा स्थित वसीम बारी के घर पर उकसाहट दिखाने आए थे.

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रदेश प्रधान रविन्द्र रैना हाल में बांडीपोर में आतंकवादियों के जरिए मारे गए बीजेपी नेता वसीम वारी के जनाजे में सम्मलित होने के लिए श्रीनगर गए थे. वह इस बीच पांच दिन तक घाटी दौरा कर रहे थे. रैना के साथ इस दौरे में पीएम कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, संगठन महामंत्री अशोक कौल, पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता सहित अन्य कई पार्टी नेता भी सम्मलित थे. अब उनके पॉजिटिव आने पर इन नेताओं के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. 

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहते हुए अपने ट्वीटर हैंडल से यह सूचना दी. वह बीते दिनों आतंकवादीयों द्वारा बांडीपोर में बीजेपी नेता वसीम वारी, उनके भाई उमर सुल्तान व उनके पिता के कत्ल के बाद वह 5 दिन तक बांडीपोर में रहे. बीते मंगलवार सुबह उन्हें हल्का सा बुखार था. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझाव पर उन्होंने कोरोना के लिए सैंपल जांच के लिए भेज दिया, जो पॉजिटिव पाए गया हैं. जिसके उपरान्त बाद रविन्द्र रैना को तुरंत उपचार के लिए श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ककरियाल भर्ती करवाया गया.

अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों का नहीं होगा वीजा रद्द

इस दिन संयुक्त राष्ट्र में गूंजेगी पीएम मोदी की आवाज

क्या यूरोपीय संघ का भारत को मिलेगा समर्थन ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -