नहीं होगा बजट की तारीख में बदलाव-नकवी

नहीं होगा बजट की तारीख में बदलाव-नकवी
Share:

नई दिल्ली :  केन्द्र की मोदी सरकार 1 फरवरी को ही बजट पेश करेगी और इस तारीख में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा। यह बात केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भले ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो लेकिन हम बजट अपनी निश्चित तारीख पर ही पेश करेंगे। 

गौरतलब है कि विपक्षी दलों द्वारा मतदान पूर्व बजट पेश सत्र का विरोध किया जा रहा है और इसके चलते ही कुछ विपक्षी दलों ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात भी की। इनमें कांग्रेस, डीएमके, जेडीयू और आरएलडी के नेता शामिल थे। विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयुक्त से यह कहा है कि वह सरकार से 8 मार्च के बाद बजट पेश करने के लिये कहे।

आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बीते दिनों बैठक में 1 फरवरी के दिन ही बजट पेश करने संबंधी निर्णय लिया था। मतदान पूर्व बजट सत्र का विरोध बीजेपी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने भी किया है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा, हालांकि सरकार ने बजट सत्र समय से पहले ही बुला लिया है।

चुनाव से पहले आम बजट पेश करने को लेकर विपक्ष का हमला, जेटली ने दिया...

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -