बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में ऐसी बच्ची पैदा हुई है जिसके हाथ ही नहीं हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसा केस लाखों में एक आता है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। उसका वजन 2 किलो 800 ग्राम है। अनुवांशिक या फिर डिलीवरी के वक़्त इंफेक्शन की वजह से शायद बच्ची ऐसी पैदा हुई है। दूसरी तरफ बच्ची के जन्म से घरवाले बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें जो दिया और जैसा दिया हम उसमें खुश हैं।
पलसूद के पास उपला स्वास्थ्य केंद्र में पैदा हुई यह बच्ची पूरे क्षेत्र में ख़बरों का विषय बनी हुई है। लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं। बच्ची के पिता नितेश ने बताया कि कई लोग फोन करके भी उनसे बच्ची के बारे में पूछ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। बच्ची पैदा हुई तो पता चला कि उसके हाथ ही नहीं हैं। मगर हमें इस बात का कोई गम नहीं। हमारी बेटी हमारे लिए लक्ष्मी माता का रूप है। नितेश ने कहा कि ईश्वर ने उनकी बेटी को जैसा भी बनाया है, वो उसी में खुश हैं।
दूसरी तरफ, डॉक्टर सुनील सोलंकी का कहना है कि ऐसे मामले लाखों में एक होते हैं। हो सकता है बच्ची अनुवांशिक या फिर डिलीवरी के वक़्त इंफेक्शन की वजह से ऐसी पैदा हुई हो। इससे पहले रतलाम में एक अनोखा बच्चा पैदा हुआ था। जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे के 2 सिर और तीन हाथ हैं। तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की ओर है। दरअसल, सोनोग्राफी में ये बच्चा जुड़वां जैसा नजर आ रहा था। मगर जब डिलीवरी हुई तो पता चला कि इसके दो सिर हैं।
लखीमपुर कांड: केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्र सहित 14 लोगों पर हत्या का आरोप तय
जिसकी हत्या के जुर्म में 7 साल से कैद है विष्णु, पति के साथ मजे में है वह लड़की
'हिन्दुओं को नुकसान पहुंचाना ही था दंगाइयों का मकसद..', AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप तय