लंदन: अक्सर ऐसा कहाँ जाता हैं कि आसुओ को बहने दो मन हल्का हो जाएगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके यह आँसू कितने कीमती है, सुनने में तो यह सिर्फ एक डायलॉग लग रहा होगा, पर यकीन मानिए यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि एक सच्चाई है, जिससे आप भी मुकर नहीं सकते, आपके यह बेशकीमती आँसू न जाने कितने घरो को रौशनी दे सकता है. जिसकी रिसर्च लन्दन के यूनिवर्सिटी ऑफ़ लाइमरिक के शोधकर्ताओं ने की है. उनकी रिसर्च कहती है कि आँसुओ से बजली बन सकती है
शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया है कि आँसुओ में एक विशेष प्रकार का प्रोटीन पाया जाता है, जिसके लाइसोसिम का उपयोग बिजली बनाने में किया जाता है, यह प्रोटीन आँसू के अलावा दूध ,अंडे, लार और ओट्स में पाया जाता है, जो शरीर में बनने वाले एंजाइम को तोड़ने का काम करता है, इस प्रोटीन से इलेक्ट्रिकल चार्ज उत्पन्न किया जा सकता है,
बता दे यूनवर्सिटी के शोध ने एक प्रयोग किया जिसमे लाइसोसिम प्रोटीन की एक पतली परत को जब कांच प्लेट के द्वारा दबाना शुरू किया गया तो प्लेट के बीच एक तरह की ऊर्जा उत्पन्न हुई थी, इस प्रकार की ऊर्जा को पीजोएइलेक्ट्रिसिटी कहा जाता है.
आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया एलान !
खून के प्यासे दरिंदो ने महिला को मारकर बुझाई प्यास