भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आए दिन कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में यहाँ के एक इलाके में कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं के एक समूह ने ‘कैटवॉक’ किया और प्रदेश की सड़कों का हाल दर्शाया। जी हाँ, महिलाओं ने सड़क के हाल को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, और उनके ऐसा करने के तुरंत बाद इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मिली जानकारी के तहत इस ‘कैटवॉक’ प्रदर्शन के आयोजक अंशु गुप्ता रहे। उन्होंने बीते रविवार को जानकारी देते हुए बताया, “हमने शहर के पॉश इलाके में स्थित दानिश नगर की कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर शनिवार को ‘कैटवॉक’ कर विरोध प्रदर्शन किया। हमने तीन दशक पहले इस इलाके में प्लॉटों को खरीदने के लिए ज्यादा कीमत चुकाई थी, लेकिन ज्यादा कर चुकाने के बावजूद यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।”
Several women and children of a locality near Hoshangabad Road in #Bhopal, adopted a novel way to draw the attention of the government to the potholed roads in the area. They performed a catwalk on the potholed roads and made the video viral on #socialmedia. pic.twitter.com/ebYrpbOL87
— Journalist Siraj Noorani (@sirajnoorani) September 5, 2021
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘‘चूंकि मूलभूत सुविधाओं की कमी पर अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिये गये हमारे आवेदन अनसुने कर दिए गए हैं, इसलिए हमने दानिश नगर की गड्ढे और पानी से भरी सड़कों पर इस ‘कैटवॉक’ का आयोजन किया। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हम वोट नहीं देंगे और न ही करो का भुगतान करेंगे।’’ आप सभी देख सकते हैं वीडियो में महिलाएं और बच्चे कीचड़ से भरी गड्ढों वाली सड़कों पर ‘कैटवॉक’ कर रहे हैं और इनमे से कुछ लोग ‘कैटवॉक’ के दौरान गिरते हुए भी नजर आ रहे हैं।
वहीँ इस कैटवॉक में भाग ले रही कुछ महिलाओं एवं बच्चों के हाथों में तख्तियां भी थी, जिनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 2017 के उस बयान का मजाक उड़ाया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं। आप देख सकते हैं इन तख्तियों में लिखा था – ‘क्या ऐसी टूटी सड़कें वॉशिंगटन से भी अच्छी हैं?’ वहीँ इस पूरे मामले को लेकर भोपाल नगर निगम के जोनल अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने कहा,“मुझे मीडिया से इस विरोध के बारे में पता चला है। हमारे विभाग को स्थानीय निवासियों से अब तक इस मामले पर शिकायत नहीं मिली है।”
VIDEO SOURCE:Journalist Siraj Noorani
तालिबान ने किया पंजशीर घाटी पर कब्ज़ा करने का दावा, पाक सेना ने की आतंकियों की मदद
नोएडा स्थित BPO सेंटर के हेड गंगा नदी में डूबे, बचाने के चक्कर में मैनेजर की भी मौत