चंडीगढ़: दोस्तों वैसे तो अपने एक से बढ़कर एक शादियां देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी शादी के बारें में बताने जा रहे है जिसके बारें में न तो अपने सुना होगा और न ही देखा होगा. जी हां पंजाब के कपूरथला में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. ऐसी शादी शायद आपने कहीं न देखी होगी. सुल्तानपुर लोधी के गांव शेखमांगा से एक अनोखी बारात 25 ट्रैक्टरों पर दुल्हन ब्याहने श्री चौहला साहिब गई. गांव के कुलवंत सिंह के बेटे लवप्रीत सिंह की शादी श्री चौहला साहिब की अनमोलदीप कौर के साथ हुई. दूल्हे ने अपनी शादी में बचपन की इच्छा पूरी करने की गुजारिश पिता से की. जिसमें उसने बारात ट्रैक्टरों पर ले जाने का आग्रह किया था. बेटे की ट्रैक्टर पर बारात लेकर जाने की इच्छा सुनकर पिता का भी सीना गर्व से चौड़ा हो गया और पूरा गांव धूम-धड़ाके के साथ अपने-अपने ट्रैक्टरों को सजा कर बारात में शामिल हुआ. इसे देखकर श्री चौहला साहिब में लड़की के परिवारों वाले बेहद खुश हुए.
दूल्हे लवप्रीत सिंह ने कहा कि कोई हेलीकॉप्टर तो कोई और किसी ढंग से बारात लेकर जाता है लेकिन उसकी बचपन से यही इच्छा थी कि वह अपनी दुल्हन को ब्याहने ट्रैक्टर लेकर जाएगा. इस इच्छा को जब उसने अपने पिता कुलवंत सिंह के समक्ष रखा तो वह मान गए और पूरा गांव इस अनोखी बारात का गवाह बनने के लिए अपने ट्रैक्टरों को सजाने में जुट गया.
लवप्रीत सिंह ने बताया कि जट्ट महकमा यानी की खेतीबाड़ी में ट्रैक्टर का अहम स्थान हैं. इससे ही जट्ट की शान है और इससे ही पूरा घर चलता है. यह तो पंजाबी सभ्याचार और पुरानी विरसे का अनूठा अंग भी है. इसलिए इसके इर्द-गिर्द ही किसान की पूरी जिंदगी घूमती है तो इसे शादी में भी शरीक करना बनता है. दूल्हे के पिता ने कहा कि बेटे ने अपनी इच्छा पूरी की है. मां-बाप की खुशी तो बच्चों की खुशी में होती है. गांव के नंबरदार ने ट्रैक्टर पर ब्याहने जाने को पुरातने विरसे से जुड़ने और पंजाबियों को सादे विवाह करने की तरफ प्रेरित किया है. लवप्रीत ने स्टेज पर होने वाली रस्में भी ट्रैक्टर पर कीं और अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर ही विदा करके घर लेकर आए. इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में खूब चर्चा है.
जूता-मार होली: यहाँ अंग्रेजों पर गुस्सा निकालने के लिए 'लाट साहब' को जूता मारते हैं लोग
शादी के बाद सास ने बहू का किया वर्जिनिटी टेस्ट
विधायक के भतीजे ने विधवा महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला