बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग, हाव-भाव, और अपनी हरकतों से लोहा मनवा चुके गोविंदा आज 54 साल के हो गए हैं. 21 दिसंबर को 1963 में एक पंजाबी परिवार में जन्म लेने वाले इस एक्टर के पिता अरुण कुमार आहूजा भी एक एक्टर थे. मां निर्मला देवी एक्ट्रेस भी थीं और सिंगर भी. छह बच्चों में गोविंदा सबसे छोटे थे. प्यार से उन्हें चीची कहकर बुलाया जाता था.
आज चीची के बर्थडे के इस खास मौके पर जानते हैं उनकी ज़िन्दगी के जुड़ी कुछ ख़ास बातों को-
1. लगभग 30 सालों से जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी वो लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं.
2. कॉमेडी को जिस तरह के फेशियर एक्सप्रेशन गोविंदा ने दिए...क्या कोई और दे पाया है?
3. अगर कहा जाए कि एक पूरी जनरेशन को डांस करना गोविंदा ने ही सिखाया है, तो गलत नहीं होगा.
4. उनके बारे में एक बहुत ही दिलचस्प बात ये बताई जाती है कि साल 1986 में उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि एक ही साल में उन्होंने 40 फिल्में साइन की थीं.
5. इतना ही नहीं 36 घंटे में 14 फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड भी है उनके नाम. हालांकि बीते सालों में एक वक्त ऐसा भी था, जब चार साल तक गोविंदा को कोई काम नहीं मिला.
6. तमाम उतार-चढ़ावों के बाद भी गोविंदा को उनकी चैरिटी के लिए भी जाना जाता है. इतना ही नहीं साल 2011 में उन्होंने इंटरनेशनल मदर टेरेसा अवॉर्ड भी दिया गया था
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
Birthday Special : अब भी डांसिंग में किसी से कम नहीं है ये एक्टर