01 फरवरी 1957 को जन्में बॉलीवुड के एक्टर जैकी श्रॉफ का असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. आज जन्मदिन के ख़ास मौके पर जानते हैं जैकी से जुड़ी कुछ ख़ास बातों को.
1. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले जैकी श्रॉफ एक ट्रक ड्राइवर थे.
2. बॉलीवुड में काम करते हुए जैकी दादा को करीब 40 साल बीत चुके हैं.
3. जैकी श्रॉफ ने हिंदी समेत करीब 9 भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमे तमिल, बंगाली, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, ओडि़या जैसी भाषाएं शामिल हैं. जैकी दादा ने कुल मिलकर करीब 175 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
4. सुभाष घई के कहने पर ही जैकी श्रॉफ को 'जैकी' नाम दिया गया था.
5. जैकी दादा ने सोनी टीवी के 10% शेयर ले रखे थे, लेकिन साल 2012 में उन्होंने इन शेयर्स को बेच दिया और सोनी टीवी से 15 साल पुराना अपना प्रोफेशनल रिलेशनशिप भी ख़त्म कर लिया.
6. जैकी और उनकी पत्नी साथ मिलकर एक मीडिया कंपनी भी चलाते हैं, जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड है.
7. जैकी दादा ने टीवी चैनल स्टार वन पर चल रहे रियलिटी मैजिक शो 'इंडियाज मैजिक स्टार' में एक जज के तौर पर काम किया है. यह शो 2010 में प्रसारित हुआ था जो 2 महीनों तक चला था.
8. एक समय ऐसा भी आया था जब जैकी को लीड रोल से ज्यादा सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर लोग पसंद करने लगे थे. यह दौर 1990 का दौर था.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
ड्रग्स से लेकर सेक्स तक की बात करती हूँ बच्चों से- ट्विंकल खन्ना