फैक्ट की बात की जाए तो ना जाने दुनिया में कितने ही ऐसे फैक्ट होंगे जिनके बारे में हम नहीं जानते होंगे. जी हाँ, दुनिया के कई ऐसे अनजाने फैक्ट्स जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते. आज हम आपको भी कुछ ऐसे फैक्ट बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आपको काफी हैरानी होगी और और आपकी जानकारी भी बढ़ जाएगी.
हम सभी प्याज को काटते हैं तो आँखों से आंसू आते हैं ऐसे में अगर आप प्याज को काटते समय च्विंगम चबाएं तो आपकी आँखों से आंसू नहीं आएँगे.
इंसान सोते समय या तो सपने देख सकता हैं या फिर खर्राटे ले सकता हैं क्योंकि दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते.
दुनिया में जितनी जनसंख्या हैं उसमे से 10 प्रतिशत लोग लेफ्ट हैंड से काम करते हैं.
एक घड़ी अगर बंद हो जाती हैं या टूट जाती हैं तो भी वह पुरे दिन में दो बार सही समय बताती हैं.
न्यूयॉर्क हर साल लन्दन से पांच किलोमीटर दूर हो जाता हैं.
पानी में रहने वाला मगर कभी भी अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता.
अगर आप दीवार पर सर पटकते हैं तो आपके शरीर की 150 कैलोरी बर्न हो जाती हैं.
जापान में जिन लोगों के दांत नुकीले होते हैं उन्हें क्यूट कहा जाता हैं.
यहां एक जोड़ी जूते रखने की कीमत है 1.2 लाख रुपए
अपने हिप्स की वजह से सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रही है यह महिला