रतलाम/ब्यूरो। रतलाम रेल मंडल मुख्यालय के समीप दिल्ली रेल मार्ग पर रुनखेड़ा रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति ने प्लेटफार्म पर रखी लोहे की बेंच रेल लाइन की पटरियों पर रख दी। इससे बांद्रा (मुंबई) से दिल्ली की तरफ जा रही 12907 बांद्रा टर्मिनल - हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन बेंच से जा टकराया।
इंजन टकराते ही ट्रेन रुक गई व बड़ा हादसा टल गया। समय रहते ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक नहीं लगाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रविवार रात रुनखेड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रखी लोहे की बेंच किसी शरारती तत्व ने उठाकर पटरियों पर रख दी थी। कुछ देर बाद बांद्रा टर्मिनल - हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति ट्रेन स्टेशन के समीप पहुंची।
तभी ट्रेन के ड्राइवर को पटरियों पर लोहे की बेंच रखी दिखाई दी। ड्राइवर ने ट्रेन रोकने के लिए तत्काल ब्रेक लगाए, इसके कारण ट्रेन धीमी गति से होती बेंच से जाकर टकरा गई। घटना में इंजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा तथा ना ही कोई जनहानि हुई। ट्रेन की रफ्तार कम नहीं होती तो वह तेजी से जाकर टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे हड़कंप मच गया।
स्वीपर ने निकाला मृत महिला के पेट से शिशु का शव