रिलायंस जिओ ने 1 मार्च 2017 से अपने प्राइम सेवा एनरोलमेंट करने की शुरूआत कर दी, इसमें 31 मार्च तक आप इनरोलमेंट कर सकते है,
इस सेवा को पाने के लिये आप जिओ के नए एप ईयर ऑफर प्लान को इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स 99 रूपये देकर भी ले सकते है, यह फीस केवल एक बार ही आपस ली जाएगी, उसके बाद आप जिओ का रिचार्ज हर महीने करवा कर इसका लाभ ले सकते है , रिलायंस जिओ पर यदि आप इनरोलमेंट नहीं करते है तो आप इन सेवा का लाभ नहीं ले पायेगे.
वेसे अब तक जिओ ने अपने प्रीपेड ऑफर तथा पोस्ट पेड ऑफर के सभी प्लान की एक बड़ुई लिस्ट लांच कर दी है, Jio के यूज़र्स 1999 रुपये का प्लान लांच किया है, जिसमे जियो के प्राइम मेंबर्स को 125GB 4G डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी . इसके अलावा फ्री रोमिंग और अनलिमिटेड मैसेज भी मिलेंगे.
अगर आप जिओ प्राइम के मेम्बर नहीं है तो 30 GB 4G डाटा मिलेगा और अनलिमिटेड कालिंग और मैसेज सुविधा मिलेगी , लेकिन नॉन प्राइम मेम्बर के लिये इसकी वैधता केवल 30 दिन है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े
Jio ने लांच की नई एप, आज ही करे डाउनलोड
जिओ को टक्कर, जाने BSNL से कैसे मिलेगा आपको 56GB DATA
31 मार्च से पहले निपटा ले ये सारे काम
TDSAT ने TRAI को दिये Jio पर जाँच के आदेश