उत्तराखंड में की जा रही है बार खोलने की तैयारी, होंगे ये बदलाव

उत्तराखंड में की जा रही है बार खोलने की तैयारी, होंगे ये बदलाव
Share:

देहरादून: कोरोना के कारण बंद पड़े कई कार्य अब धीरे-धीरे शुरू किये जा रहे है. वही इस बीच उत्तराखंड में होटल तथा रेस्टोरेंट में बंद पड़े बार को अनलॉक-4 के तहत ओपन करने की तैयारी है. इसके लिए सभी जिला आबकारी अफसरों को गाइडलाइन जारी की गई हैं. इन गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि उन्हें कलेक्टर का निर्देश मिलने के पश्चात् ही बार संचालित हो पाएंगे. आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अफसरों से संबंधित कलेक्टरों से मार्गदर्शन लेने को कहा है. 

जारी गाइडलाइन में बार खोलने तथा उन्हें संचालित करते वक़्त अनलॉक-4 के दिशा निर्देशों का आवश्यक टूर पर पालन करने को कहा गया है. सभी बार तथा क्लब बार कंटेनमेंट जोन से बाहर संचालित होंगे. बार काउंटर पर किसी भी कस्टमर को मदिरा पेश नहीं की जाएगी. और न ही वहां स्टूल आदि के इंतजाम होंगे. लाइसेंसी बार के परिसर के भीतर एवं बाहर साफ-सफाई, हैंड सैनिटाइजर की उपयुक्त व्यवस्था होगी. बार में कार्यरत पुरे स्टाफ को फेस मास्क एवं हैंड ग्लब्स पहनना भी अनिवार्य  होगा.

साथ ही बार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक कस्टमर का तापमान इन्फ्रारेड थर्मामीटर से चेक किया जाएगा. सामान्य से ज्यादा तापमान वाले लोगों को बार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. बार में कुल सीटिंग क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही बैठने के इंतजाम होंगे. साथ ही सामाजिक दुरी का सख्ती से पालन करना होगा. राज्य में बार खोलने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है. अब अनलॉक-चार आरम्भ हो गया है. इसी के साथ सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.

दुनियाभर में कोरोना ने ढाया कहर, भारत में बढ़ रहे संक्रमण के मामले

चंदन ड्रग्स मामले में जांच के लिए कोडागू पुलिस ने किया नया खुलासा

दिल्ली में 48 हज़ार झुग्गियों पर चलेगा बुलडोज़र, भाजपा बोली- केजरीवाल ने गरीब जनता को ठगा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -