UP Election 2017 : तीसरे चरण का मतदान समाप्‍त, 61.16 % हुई वोटिंग

UP Election 2017 : तीसरे चरण का मतदान समाप्‍त, 61.16 % हुई वोटिंग
Share:

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया था जो की अब समाप्त हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के मतदान समाप्ति तक, 61.16 % मतदान हुआ. गौरतलब है की 12 जिलों की 69 सीट पर वोटर्स ने अपने मतदान का उपयोग किया. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग होना शुरू हो गई थी व दोपहर 1 बजे तक 39% वोटिंग हुई. 11 बजे तक यूपी में 29.19 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह 9 बजे तक 12% मतदान हुआ.

कई पोलिंग बूथ से EVM ख़राब होने के भी खबरे भी सामने आई थी. तथा तीसरे चरण के मतदान के तहत कई दिग्गजों का भाग्य आज इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन में बंद होने वाला है. मतदान सुबह 7 बजे से आरंभ हुआ और पांच बजे तक वोटिंग जारी रहा.कुल 2.41 करोड़ मतदाताओं ने आज सभी प्रत्‍याशियों के भाग्य का फैसला किया.

इस चरण में वोटिंग के लिए 25,603 मतदान बूथ बनाए गए थे. सबसे अधिक 21 प्रत्याशी इटावा में किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार हैदरगढ (बाराबंकी) में हैं.  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपराह्न चार बजे तक 55 फीसद से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने बताया कि अपराह्न चार बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस चरण में फर्रुखाबाद, हरदोई, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर सहित 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहा है. 

 इन दिग्गजों का इम्तिहान

जिन सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला इस चरण में होना है, उनमें अखिलेश सरकार से बर्खास्त मंत्री शिवपाल सिंह यादव व शिव कुमार बेरिया, ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप, प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) फरीद महफूज किदवई, कृषि राज्य मंत्री राजीव कुमार सिंह, संस्कृति मंत्री अरुण कुमारी कोरी, समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सतीश महाना, विधान परिषद में भाजपा के नेता रहे ह्दय नारायण दीक्षित, कांग्रेस से भाजपा में आईं रीता बहुगुणा जोशी, सपा विधायक उदयराज यादव शामिल हैं. सपा के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और सपा सांसद नरेश अग्रवाल के पुत्र व सपा सरकार में एमएसएमई मंत्री नितिन अग्रवाल की तकदीर का फैसला भी इसी चरण में होगा.

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -