नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के रूझान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी दलों की संभावित जीत का जश्न मनाया जाने लगा है। इस दौरान भाजपा की जीत और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की हार के कारण तलाशे जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रविरोधी शक्तियों के खिलाफ वोट दिया गया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ और सबका विकास की बात कही। भाजपा इसी पर चली और केंद्र सरकार ने इसी आधार पर अपने कार्य किए हैं। उत्तप्रदेश में भी मतदाताओं ने सबका साथ सबका विकास को वोट किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राईक का विरोध किया गया उसे जनता ने बर्दाश्त नहीं किया और राष्ट्रविरोधी शक्तियों को हार मिली।
मोदी-अमित की चाणक्य नीति....परिवर्तन यात्रा से हुआ यूपी में परिवर्तन
यूपी में जीत को राजनाथ सिंह ने बताया महाविजय
यूपी में दो गलत फैसलों से पंक्चर हुई साइकिल