लखनऊ. योगी सरकार के आने के बाद भी अपराध की घटनाए भी थम नहीं रही है. पूरा प्रदेश इन दिनों बेहद ही सहमा सा है. आम जनता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे. इन सबके बीच राज्य के संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सरकार का बचाव किया है.
उत्तरप्रदेश राज्य में खुलेआम पुलिस के रिश्वत लेने की खबरों से लेकर थाने में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी सामने आ रही है. राज्य में सब कुछ वैसा ही है जैसा बीती सरकार में कई मौको पर देखा गया था. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने अपराध मुक्त राज्य बनाने का दावा किया था किन्तु अब अपने दावे से पीछे हट रही है.
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि राज्य में अपराध कोई नहीं मिटा सकता, हमने सिर्फ अपराध कम करने का दावा किया था. मंत्री खन्ना जेवर-बुलंदशहर गैंगरेप की घटना पर अपना बयान दे रहे थे. संसदीय कार्य तथा नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से जब बढ़ते अपराध के बारे में पूछा गया तो उनकी राय कुछ अलग ही थी. उन्होंने साथ कहा कि कोई भी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश नहीं दे सकती है.
ये भी पढ़े
लोग मदद के बजाय हत्या का वीडियो बनाते रहे
पाकिस्तानी युवक रह रहा था हरियाणा मंदिर में हिन्दू बन कर
मालकिन को अकेला देख होंश को बैठा नोकर, फिर कर डाला भयानक कांड