मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की UP में चुनाव तिथि की घोषणा के बाद अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाएं होली के बाद शुरू हो सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च के बाद होंगीं. उत्तर प्रदेश में 8 मार्च तक वोटिंग होनी है और उसके बाद 11 मार्च को चुनाव नतीजों का एलान किया जाएगा.
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 8 दिसंबर को बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी थी. पहले की गई घोषणा के मुताबिक 16 फरवरी से 20 मार्च तक परीक्षाएं होनी थीं. लेकिन बाद में निर्वाचन आयोग ने इन तारीखों को रद्द कर दिया था और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया था की बिना उसकी अनुमति के परीक्षाओं की तारीख की घोषणा नहीं की जाए.
बता दें कि साइंस विषय के स्टूडेंट्स को देर से परीक्षा होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जेईई मेन 2017 का पेपर 2 अप्रैल को होना है.
सेंट्रल रेलवे में ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए 20 जनवरी तक कर सकते है आवेदन