आगरा: देश के राज्य यूपी में आगरा के मलपुरा के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित रायभा टोल प्लाजा के समीप से एक बस को हाईजैक करने का केस सामने आया है. बस में 34 लोग मौजूद हैं. बस गुरुग्राम से एमपी के पन्ना जा रही थी.
चालक के अनुसार, गाड़ी सवार कुछ व्यक्तियों ने तड़के 4:00 बजे बस का पीछा करके रुकवाया. उन्होंने स्वयं को वित्त कर्मी बताया था. बस को रोकने के पश्चात् उन्होंने इसे अपने कब्जे में ले लिया. तत्पश्चात बस को लेकर आगे बढ़े. मार्ग में एक ढाबे पर बस को रोका तथा सभी सवारियों के पैसे वापस करवाये. खाना भी खिलाया. इसके पश्चात् उन्होंने एत्मादपुर इलाके में चालक को उतार दिया. चालक ने मलपुरा थाने आकर पुलिस को तहरीर दी. घटना की जानकारी के पश्चात् पुलिस में तहलका मच गया है. बस हाईजैक करने वाले अपराधियों की खोजबीन की जा रही है. पूरे शहर में पुलिस को सतर्क किया गया है.
बस चालक रमेश के अनुसार, परिचालक रामविशाल रहवासी चन्दला, ग्वालियर, हेल्पर भूरा के फ़ोन छीन लिये थे. अपराधी दो कार से थे. एक जायलो कार थी, जिसका नम्बर DL12 AC2286 बताया गया है. दूसरी कार के बारे में सुचना नहीं है. चालक रमेश का आरोप है कि कार में बैठाते वक़्त मारपीट की थी. वही बस ग्वालियर में कल्पना ट्रेवल्स की है. ट्रेवल्स के ओनर पवन अरोरा हैं. बस का कलर पीला है और कई स्थान कल्पना लिखा हुआ है. इसी के साथ अब पूरी जाँच की जा रही है.
धनतेरस : भूल से भी इस दिन घर ना लाए ये सामान
सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
मुहर्रम : मुस्लिम नहीं मनाते हैं यह त्यौहार, जानिए इसकी कुछ ख़ास बातें...