लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार तेज होता नजर आ रहा है। जी दरअसल इन तीनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधी टक्कर है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां पूरे जोर शोर से प्रचार करते हुए नजर आ रहीं हैं। हालाँकि इन सभी के बीच बीते बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मेरठ (Meerut) में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "डबल इंजन की बीजेपी सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी। जो जिस भाषा में समझेगा, उसको उस भाषा में समझाने का कार्य करेगी। विकास सबका, सुरक्षा सबकी, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं।"
जी दरअसल, सीएम योगी ने केराना और कांगला में सपा सरकार के दौरान पलायन का आरोप लगाते हुए कहा, "पहले गुंडे आकर वसुली करते थे, राह चलते हुए राहगीरों की हत्या कर देते थे और बहन बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। लेकिन आज पलायन बंद हो गया है। जो भागे हुए थे वे व्यापारी वापस आए हैं। लेकिन सपा और आरएलडी के एक जोड़ी फिर से इसके खिलाफ साजिश कर रही है।"
राजस्थान में भाजपा का जन आक्रोश अभियान, नड्डा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, "आज से पांच साल पहले मेरठ से दिल्ली की दूरी तय करने में तीन-चार घंटे लगते थे। लेकिन अब 12 लेन के एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-मेरठ की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर सकते हैं। इसी तरह मेरठ से बुलंदशहर, मेरठ से बागपत की दूरी को सीमित करने का प्रयास हो रहा है।"
आगे उन्होंने कहा, "देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ के बीच में बन रही है, इसके लिए मैं मेरठवासियों को अग्रिम बधाई देता हूं। प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रूप में मेरठ की पहचान बनने जा रही है। प्रदेश में हम लोगों ने अब तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 45 लाख गरीब परिवारों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है। PM स्वनिधि योजना के अंतर्गत ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वालों के लिए ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की गई है। अब तक नौ लाख पटरी व्यवसायी लाभान्वित हुए हैं।"
मुंबई: वीडियो बनाती विदेशी महिला से सरेआम छेड़छाड़, चाँद मोहम्मद और मोहम्मद नकीब गिरफ्तार
कश्मीर में खून जमा देने वाली ठंड, उत्तर भारत में भी कांप रहे लोग.., जानें अपने राज्य का हाल
क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस में निकाली जाएगी गौरव यात्रा