लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह लखनऊ में मुलाकात करेंगे. बता दे कि अपने-अपने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात है. आदित्यनाथ और रावत की मुलाकात के दौरान परिसंपत्ति के बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है.
बता दे कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच पिछले 16 सालों से परिसंपत्तियों के पूर्ण बंटवारे का मुद्दा उलझा हुआ है. अब दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकारें है, ऐसे में अब उम्मीद है कि यह मुद्दा सुलझ सकता है. आदित्यनाथ और रावत के बीच आज होने वाली मुलाकात के बाद दोनों प्रदेशों के मुख्य सचिवों के बीच बातचीत होगी जिसमें इन लंबित मुद्दों को सुलझा लिया जाएगा.
इसके अलावा 37 नहरों के अलावा सात-आठ जलाशयों के स्वामित्व को लेकर भी मसला सुलझने की उम्मीद है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के निवासी हैं.
योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात
उत्तरप्रदेश में हो सकते हैं 200 अधिकारियों के तबादले
CM योगी ने की अमित शाह से भेंट, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुआ मंथन