प्रदेश के युवाओं को हर हाल में मुहैया कराएँगे रोजगार- सीएम योगी

प्रदेश के युवाओं को हर हाल में मुहैया कराएँगे रोजगार- सीएम योगी
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगले एक दो वर्षों के अंदर 20 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा किए जाएंगे. सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश के युवाओं को भटकने नहीं दिया जाएगा. केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत हर लायक युवा को रोकगार मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए योगी सरकार एक एक जिला-एक उत्पाद योजना का भी शुभारम्भ किया है. मुख्यमंत्री योगी ने ये बातें शनिवार को इंडिया स्किल क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान कहीं. यहां वह 12 राज्यों से आए प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे.

बता दें कि इस समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से कराया गया था. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, 'केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार कौशल विकास के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही है. यूपी में ब्लॉक स्तर तक कौशल विकास केंद्र खुल चुके हैं. व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) के साथ वार्ता कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके.'

उन्होंने कहा कि अभी तक विभिन्न जिलों में मौजूद कारीगरों को प्रोत्साहन की कोई योजना लागू नहीं थी. सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद योजना लागू करके परंपरागत उद्योग-धंधों के विकास की योजना तैयार की है. इससे युवाओं को उनके शहर, कस्बा और गांव में ही रोजगार मिल सकेगा.'

 

चक्रवात में फंसें भारतीयों को रेस्क्यू करने रवाना हुआ भारतीय सेना का पोत

गठबंधन की राह पर चलती कांग्रेस

इजरायली गोलीबारी में मारी गई नर्स के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -